पुस्तकालय
वीएमसीसी एवं सफदरजंग अस्पताल के पुस्तकालय का भवन तीन मंजिला है तथा यह 2700 वर्ग फुट में फैला हुआ है । पुस्तकाल के भूतल पर अध्धन कक्ष है जो कि काॅजेल एवं अस्पताल के विद्वाथियों एवं संकय के लिए 24 घन्टों खुला रहता है । प्रथम एवं द्वितीय तलों पर मुख्य पुस्तकालय है जिसमें चिकित्सा शिक्षा, नर्सिंग एवं प्रयोगशाला तकनीशियन के सभी विषयों पर लगभग 17000 पुस्तकों का विस्तृत संग्रह है ।
पुस्तकालय में 122 जरनल मंगवाए जाते है (91 अंर्तराष्टीय तथा 31 भारतीय) तथा 47 से अधिक वर्षो के जरनल का संग्रह है । पुस्तकाल की अध्धयन सामग्री को टेटल टेप इलैक्ट्रोमैगनेट स्ट्रीप द्वारा संरक्षित की जाती है । पुस्तकालय की सुरक्षा के लिए 3 प्रणाली तथा सीसीटीवी से चोकसी की जाती है ।
हमारे पुस्तकालय में फोटोकापी, इन्टरनैट एवं कम्पयूटर लैब की सुविधा भी उपलबध करवाई जाती है । कम्पयूटर लैब में 21 थिन क्लाइंट है तथा ईआरएमईडी तक पहॅुच प्रदान करता है जो लगभग 2000 अन्र्तराष्र्टीय तथा भारतीय जनरलों तक पहॅुच प्रदान करता है । पुस्तक जारी तथा वापिस प्राप्त करने का कंप्यूटरीकरण किया गया है । यह पुस्तकालय आर्थिक तौर पर कमजोर मैडिकल विद्वाथियों को पुस्तक बैंक की सुविधा भी प्रदान करता है ।
पुस्तकलय के विषय में जानकारी, व॰एम॰एम॰सी॰ एवं सफदरजंग अस्पताल
- पिछले पृष्ठ मे वापस
- |
-
पृष्ठ की अंतिम अद्यतन तिथि:09-07-2024 02:48 PM